Breaking News
  • स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण अस्थायी रूप से बंद की साइट्स को किया गया सुचारू
  • केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविकाः सीएम
  • डाटा की सुरक्षा के लिए डिजास्टर रिकवरी सेंटर की हो स्थापना- मुख्यमंत्री
  • राज्य में अति शीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • प्रवासी उत्तराखडियों ने अपने कार्यों के बल पर देश-दुनिया में अलग पहचान बनाई है- मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में एक-एक सीट को जितवा कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है: त्रिवेन्द्र रावत

डोईवाला/देहरादून, न्यूज़ आई । भारतीय जनता पार्टी ने डोईवाला में चुनाव कार्यालय खोल दिया है। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने रविवार को डोईवाला में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। रविवार को डोईवाला में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में भाजपा की सरकार द्वारा विशेष रूप से विकास कार्य किए गए। जिनमें सैकड़ों किलोमीटर सड़कों का जाल बनाने सहित अन्य योजनाएं शामिल रही हैं। कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित है। इसलिए उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में एक-एक सीट को जितवा कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है। भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने कहा कि जो विकास कार्य त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किए गए हैं, उनको और आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, करन बोरा, विनय कंडवाल, सम्पूर्ण सिंह रावत, राजकुमार प्रधान, राजेंद्र मनवाल, अशोक राज पंवार, संपूर्णानंद थपलियाल, संजीव सैनी, नरेंद्र नेगी, प्रदीप नेगी, मनवर नेगी, विक्रम सिंह नेगी, दिनेश सजवाण, भारत मनचंदा, प्रेम कुमार, पुरषोत्तम डोभाल, मनीष यादव, दिनेश वर्मा, सरिता जोशी, ममता नयाल, सुषमा चौधरी, सुमन लता, गीतांजलि रावत, वर्षा वर्मा, राममूर्ति आनंद अग्रवाल, पंकज रावत, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।