Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

अब हम यूपी में महापंचायत करेंगे: राकेश टिकैत

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन इस बार बीजेपी की सत्ता में वापसी इतनी आसान नहीं लग रही है. राज्य के किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों की वजह से बीजेपी सरकार से नाराज़ दिख रहे हैं. किसान पिछले साल नवंबर से आंदोलन पर हैं और कानूनों की वापस लेने पर अड़े हुए हैं. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अब हम यूपी में महापंचायत करेंगे. ये सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है.
दिल्ली के घेराव पर राकेश टिकैत ने कहा, लाल किला जाने पर कानून बने हैं क्या? हम किसी का प्रचार नहीं कर रहे हैं. हम किसानों का प्रचार कर रहे हैं. गन्ना किसानों का बकाया है. क्या उसकी बात करना गुनाह है? बिजली की कीमत सबसे ज्यादा है. क्या इसकी बात करना गुनाह है? हम किसानों के मुद्दों को लेकर अब यूपी में महापंचायत करेंगे.
चुनावों को लेकर राकेश टिकैत ने कहा, कहीं जाने पर पाबंदी है क्या? भटिंडा में तो कई चुनाव नहीं है. हम प्रचार नहीं कर रहे हैं. सरकार ही हमारी बात नहीं सुन रही है तो देश में तो जाना ही होगा. अब हम लखनऊ का घेराव करेंगे.
राकेश टिकैत ने कहा, किसान आंदोलन में हम किसी पार्टी का प्रचार नहीं कर रहे. आंदोलन को लेकर जो गलतफहमी फैली हुई है, उसे दूर करना होगा. उन्होंने कहा, भारतीय किसान युनियन भानु मैदान छोड़कर चला गया. ये बीजेपी के लोग हैं. जो लोग मैदान छोड़कर चले गए, वो किसान नहीं हो सकते.ये किसान आंदोलन था, किसान आंदोलन है और किसान आंदोलन रहेगा.