अक्षय कुमार के बाद अब गोविंदा की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद वे होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। गोविंदा ने कहा कि वे मेडिकल एडवाइज का पालन कर रहे हैं और उनके संपर्क में आने वाले लोग भी स्वयं की जांच करवा लें। इससे पहले आज सुबह अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट करके खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी। लॉकडाउन के हटने के बाद से वे लगातार शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें कुछ दिन शूटिंग से दूर रहना होगा।