Breaking News
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीमती पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की

ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 275 रनों से दी मात

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले गए दूसरे डे-नाइट एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 468 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन चाय के बाद 192 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वोक्स के अलावा रोरी बर्न्स ने 34, जोश बटलर ने 26, कप्तान जो रूट ने 24 और डेविड मलान ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में झेय रिचर्ड्सन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। रिचर्ड्सन के अलावा मिचेल स्टॉर्क और नाथन लियोन ने 2-2 व माइकल नासेर ने 1 विकेट लिया।