Breaking News
  • नारसन क्षेत्र के पास स्टील फैक्ट्री में हुआ तेज धमाका, मची अफरा-तफरी, 15 श्रमिक बुरी तरह झुलसे
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए गौसदनों के विस्तार एवं निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ ली बैठक
  • सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम-एसीएस राधा रतूड़ी
  • सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में सूचना विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनायें दी
  • राज्य में दिसंबर माह में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों का रहा दबदबा

सेंचूरियन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा. केएल राहुल जहां 248 गेंदो में 122 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं मयंक अग्रवाल ने 123 गेंदो में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदो में चार चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे 81 गेंदो का सामना कर 40 रनों पर नाबाद हैं. राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं, इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने विदेशी धरती पर अपना छठा शतक जड़ा. वहीं दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले राहुल दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. इससे पहले 2007 में वसीम जाफर ने अफ्रीकी सरज़मीं पर शतक लगाया था