Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
  • कई देशों से जी-20 बैठक में आये डेलिगेट्स देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कांग्रेस पक्ष में हुए मतदान का फीडबैक लिया

देवप्रयाग/देहरादून, न्यूज़ आई । चुनाव संपन्न होने के बाद देवप्रयाग से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने विस के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक लेते हुए कांग्रेस पक्ष में हुए मतदान का फीडबैक लिया। उन्होंने हर कार्यकर्ता का सम्मान करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की चुनाव में बेहतर मेहनत रही है। जिसका 10 मार्च को कांग्रेस के पक्ष में सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। नैथानी ने कहा कि हर बूथ पर कांग्रेस को अच्छा समर्थन मिला है। लोगों ने महंगाई और बेरोजगारों के मुद्दे पर विपक्षी पार्टी को नकारा है। कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनते ही तीन माह के भीतर जन समस्याओं का निराकरण में गति मिलेगी। कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने चुनाव के दौरान विस के विभिन्न क्षेत्रों में लगे सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। साथ ही जनता द्वारा दिये गये समर्थन पर जनता का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने देवप्रयाग, लक्षमोली, मलेथा, कीर्तिनगर, चौरास पहुंचकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया। जिसके बाद नैथाणा स्थित कार्यालय में आराम फराया।