Breaking News
  • धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती
  • उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण पहल
  • गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंडी फिल्म ‘मीठी’ को बताया उत्तराखंड के खान-पान को समर्पित एक अभूतपूर्व मौलिक योगदान
  • मुख्यमंत्री ने हिमालय के संरक्षण के लिये बतायी सामूहिक प्रयासों की जरूरत
  • हिमालय की सुन्दरता तथा जैव विविधता को संरक्षित रखना हमारा दायित्व-मुख्यमंत्री

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से उनके आवास पर की मुलाकात

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस बात की जानकारी खुद सिद्धू ने ट्वीट कर दी. उन्होंने मुलाकात की फोटो ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी वाड्रा से आज लंबी मीटिंग हुई.’
अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके घर पर मुलाकात हुई. इसके बाद प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके घर पहुंची. वहां कांग्रेस में चल रहे विवाद पर राहुल से बातचीत की. फिलहाल अब प्रियंका अब अपने घर वापस आ चुकी हैं. यहां उन्होंने फिर सिद्धू से मुलाकात की. पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सिद्धू की मंगलवार को ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी.