Breaking News
  • विदेशी निवेशकों में बढ़ा उत्तराखंड में निवेश का क्रेज, देवभूमि में औद्योगिक संभावनाओं को माना सुरक्षित
  • उत्तराखण्ड में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य की ओर अग्रसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की पार्लियामेंट का भ्रमण किया और ब्रिटिश संसद सदस्यों के साथ विचार साझा किये
  • उत्तराखण्ड में इको फ्रेंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री धामी
  • लंदन में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से उनके आवास पर की मुलाकात

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस बात की जानकारी खुद सिद्धू ने ट्वीट कर दी. उन्होंने मुलाकात की फोटो ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी वाड्रा से आज लंबी मीटिंग हुई.’
अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके घर पर मुलाकात हुई. इसके बाद प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके घर पहुंची. वहां कांग्रेस में चल रहे विवाद पर राहुल से बातचीत की. फिलहाल अब प्रियंका अब अपने घर वापस आ चुकी हैं. यहां उन्होंने फिर सिद्धू से मुलाकात की. पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सिद्धू की मंगलवार को ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी.