डेवोन कॉनवे के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत
भारत को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही और कॉनवे तथा टॉम लाथम ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. अश्विन ने लाथम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, जिन्होंने 104 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 30 रन बनाए. इसके बाद इशांत ने कॉनवे को आउट किया.
न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट मिला है.