Breaking News
  • धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती
  • उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण पहल
  • गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंडी फिल्म ‘मीठी’ को बताया उत्तराखंड के खान-पान को समर्पित एक अभूतपूर्व मौलिक योगदान
  • मुख्यमंत्री ने हिमालय के संरक्षण के लिये बतायी सामूहिक प्रयासों की जरूरत
  • हिमालय की सुन्दरता तथा जैव विविधता को संरक्षित रखना हमारा दायित्व-मुख्यमंत्री

राधिका आप्टे ने फिल्म ‘रक्त चरित्र’ को लेकर किया एक बड़ा खुलासा

ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने बॉलीवुड के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रक्त चरित्र’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बातचीत में कहा कि राम गोपाल वर्मा की रक्त चरित्र के सेट पर उनका शोषण किया गया. राधिका ने कहा, ‘मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं कि मुझे ये फिल्म करनी चाहिए थी या नहीं. उस फिल्म के सेट पर मुझे ऐसा लगता है कि मेरा फायदा उठाया गया है. क्योंकि उस समय मुझे अच्छा पैसा नहीं मिल रहा था. मुझे ये कहा गया कि मुझे एक फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन उस फिल्म को तमिल और तेलुगू में शूट कराया गया. मैंने सोचा, ठीक है, लेकिन ये काफी ज्यादा बड़ा वर्क कमिटमेंट है.’