पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने आज 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के बाद पुलिस वैन में राज कुंद्रा को Byculla जेल ले जाया गया. आपको बता दें कि 19 जुलाई को रात में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया है कि राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाते थे और इसे एप के जरिए पब्लिश किया जाता था. पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. पुलिस ने कोर्ट को ताया कि राज कुंद्रा हॉटशॉट एप के जरिए अश्लील वीडियो की डीलिंग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था जिसमें क्लिप और वित्तीय लेनदेन की चर्चा करता था.