Breaking News
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘घाम तापो’ के तौर पर की उत्तराखंड विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से उत्तराखंड में बाइक रैली और ट्रैकिंग को मिलेगा बढ़ावा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन पर्यटन के साथ शीतकालीन साहसिक खेलों को दिया बढ़ावा
  • मुखबा को मिली नई उम्मीद, सीएम धामी की थपथपाई पीठ, प्रधानमंत्री के दौरा रहा खास
  • शीतकालीन यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिखी शानदार बॉन्डिंग

तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ जल्द ही होगी दर्शकों के सामने

तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह फिल्म थियेटर्स में दर्शकों के सामने होगी। इसकी जानकारी तापसी पन्नू ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है।
तापसी ने लिखा-‘ 8 की थी जब किसी ने एक सपना दिखाया था, कि एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिर्फ जेंटलमैन का गेम नहीं होगा। हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी ‘वीमेन इन ब्लू’ आ रहे है हम, जल्द ही #शाबाश मिट्ठू शूटिंग पूरी हुई! तैयार हो जाइये 2022 का वर्ल्ड कप चीयर करने के लिए !’
फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ की घोषणा साल 2019 में ही हुई थी। इस फिल्म में मिताली के जीवन और उनकी उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। तापसी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है।