Breaking News
  • मजदूरों के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार
  • मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षाेल्लास से मनाई गयी इगास
  • मुख्यमंत्री ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को मुख्यमंत्री आवास में किया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी में सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली

फिर बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

नई दिल्लीः घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. सिलेंडर पर तेल कंपनियों की ओर से 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. एलपीजी की कीमतों में ताज़ा बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए हैं. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. जून के महीने में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी जो कि एक जुलाई को बढ़कर 834 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं अगर एक जनवरी से लेकर एक आज तक की बात करें तो इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 165 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.